सीजी भास्कर, 8 दिसंबर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। (IND vs SA T20) सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर मंगलवार से होगी। वहीं इस सीरीज में चोट से उबरकर शुभमन गिल टीम में वापसी कर रहे हैं। शुभमन गिल अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
इसके अलावा, संजू सैमसन किस नंबर पर उतरेंगे इस पर भी सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की। पिछले साल तक संजू सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते थे और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे थे, लेकिन शुभमन गिल की वापसी के बाद उनका क्रम बदल गया और अब वे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
संजू के बैटिंग ऑर्डर पर सूर्या ने कहा
हम कॉम्बिनेशन के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते। फोकस इस बात पर है कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। संजू एक ऐसा बैटर है जो टॉप ऑर्डर में खेल सकते हैं। उन्होंने ओपनर के तौर पर अच्छा किया है। शुभमन संजू से आगे खेले क्योंकि वह उस जगह के हकदार थे, लेकिन हमने सुनिश्चित किया कि संजू को मौके मिलें।”
सूर्यकुमार ने आगे कहा, “ओपनर्स के अलावा, बाकी सभी को फ्लेक्सिबल होने की जरूरत है। वे दोनों हमारे प्लान में हैं और कई रोल निभा सकते हैं। यह टीम के लिए एक एसेट है और एक अच्छा सिरदर्द भी।”
अगले साल वर्ल्ड कप
फरवरी–मार्च 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (IND vs SA T20) को देखते हुए, दोनों देशों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। सूर्या ने कहा कि फिलहाल टीम का ध्यान साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली बाइलेटरल सीरीज पर है। “वर्ल्ड कप से पहले हमें दो मजबूत टीमों के खिलाफ 10 T20 मैच खेलने हैं, इसलिए अभी पूरा फोकस इन मैचों पर है। टूर्नामेंट के करीब आते ही हम अपनी तैयारी और फोकस T20 वर्ल्ड कप पर लगाएंगे।


