सीजी भास्कर, 20 दिसंबर। भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते एआई मार्केट्स में शामिल (India AI Users) है। स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल सर्विसेज के फैलाव ने यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म्स को नई रफ्तार दी है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि पिछले दो साल में भारत में एआई टूल्स के यूजर्स की संख्या कई गुना बढ़ी है। आइए जानते हैं देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पांच एआई टूल्स के बारे में —
- ChatGPT – 14.5 करोड़ भारतीय यूजर्स
लिस्ट में नंबर-1 पर है ChatGPT। ओपनएआई का यह टूल भारत में सबसे बड़ा यूजर (India AI Users) बेस रखता है। पहली बार लॉन्च के बाद से इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ी है और आज हर महीने करीब 14.5 करोड़ यूजर्स इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। स्टडी से लेकर नौकरी तक, बिजनेस से लेकर कम्यूनिकेशन तक — ChatGPT ने लोगों की डिजिटल आदतों को बदल दिया है।
- Google Gemini – 10.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स
टॉप लिस्ट में दूसरा नाम है Google Gemini का, जिसे भारत में बड़ी तेजी से अपनाया जा रहा है। गूगल की सर्विस इंटिग्रेशन और स्मार्टफोन में डिफॉल्ट एआई सपोर्ट ने इसे यूजर्स के बीच और आसान बना दिया है। इसी वजह से इसके यूजर्स की संख्या बढ़कर 10.5 करोड़ से अधिक हो चुकी है।
- Perplexity AI – 2 करोड़ मासिक यूजर्स
तीसरी पोजीशन पर है Perplexity AI, जिसने भारत में नया ट्रेंड शुरू (India AI Users) किया है। एयरटेल यूजर्स को फ्री सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद इसकी लोकप्रियता और बढ़ी। इससे पहले जहां इसे मुख्य रूप से रिसर्च और फैक्ट-बेस्ड सर्च के लिए जाना जाता था, वहीं अब यह आम यूजर्स के लिए भी पसंदीदा बन चुका है। इसके 2 करोड़ से ज्यादा मासिक यूजर्स दर्ज किए गए हैं।
- Grok AI – 50 लाख भारतीय यूजर्स
एलन मस्क की कंपनी X द्वारा विकसित Grok AI भी भारत में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसे X पर डिफॉल्ट चैटबॉट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। खास बात यह है कि इसके यूजर्स का बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से जुड़ा है। भारत में इसके लगभग 50 लाख मासिक यूजर्स मौजूद हैं।
- DeepSeek – 50 लाख यूजर्स के साथ पांचवां सबसे बड़ा टूल
हाल ही में लॉन्च हुआ चीन आधारित एआई टूल DeepSeek भारत में एंट्री के साथ ही टॉप-5 में शामिल हो गया है। छोटे समय में इस प्लेटफॉर्म ने लगभग 50 लाख यूजर्स का भरोसा जीत लिया है। फीचर्स और स्पीड की वजह से इसे युवा यूजर्स तेजी से अपनाते दिख रहे हैं।
भारत में एआई का भविष्य
भारत एआई की दुनिया में एक मजबूत मार्केट बन चुका है। शिक्षण, कारोबार, मनोरंजन, क्रिएटिव वर्क और टेक सपोर्ट — हर क्षेत्र में एआई की पहुंच बढ़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में एआई का इस्तेमाल और भी व्यापक हो जाएगा और भारतीय मार्केट दुनिया के लिए बड़ी दिशा तय करेगा।


