सीजी भास्कर, 3 जनवरी। इन्वेस्को स्ट्रैटेजी एंड इनसाइट्स की एक ताजा रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि नए साल 2026 में भी भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनमी बनेगा (India Economy 2026)। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरबीआइ द्वारा रेपो रेट में कटौती से विकास दर को मजबूती मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, वृद्धि को बढ़ाने और लंबे समय तक आत्मनिर्भर बनने के लिए अर्थव्यवस्था में सुधार बेहद आवश्यक है। हालांकि, राजनीतिक विवशताओं और प्रशासनिक अड़चनों के कारण यह सुधार धीरे-धीरे ही संभव हो पाएगा (India Economy 2026)। इन्वेस्को ने यह भी बताया कि निजी क्षेत्र की मजबूत बैलेंस शीट और वित्तीय ढांचा वैश्विक वित्तीय बाजार में भारत के लिए स्थिरता और आकर्षक निवेश के अवसर प्रदान करेंगे।
उभरते बाजारों के संदर्भ में रिपोर्ट ने यह बताया कि भारत अन्य बाजारों के मुकाबले अधिक चुनौतीपूर्ण स्थिति में है, जबकि चीन के स्टॉक बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं, अमेरिकी टेक्नोलॉजी और एआई से जुड़े स्टॉक्स महंगे बने हुए हैं, लेकिन गैर-अमेरिकी, छोटे कैप और साइक्लिकल सेक्टर में निवेशकों को आकर्षक वैल्यूएशन देखने को मिल सकती है ।
रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया कि वैश्विक गतिविधियों में वृद्धि से भारत के शेयर बाजार में हिस्सेदारी बढ़ेगी और आर्थिक सुधार की प्रक्रिया तेज होगी। निवेशकों के लिए यह समय रणनीतिक निर्णय लेने और विविध क्षेत्रों में पोर्टफोलियो संतुलित करने का महत्वपूर्ण अवसर है।


