सीजी भास्कर, 20 सितंबर। (India vs Pakistan Playing 11) एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला अब सुपर-4 में होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान 21 सितंबर को आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत फाइनल में जगह बनाने की राह तय कर सकती है। टीम इंडिया की नज़र सिर्फ जीत पर होगी और इसी वजह से प्लेइंग इलेवन में दो अहम बदलाव लगभग तय माने जा रहे हैं।
दो बदलावों की पूरी तस्वीर
भारत ने पिछले मैच में ओमान के खिलाफ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया था। वहीं, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था। लेकिन (India vs Pakistan Playing 11) पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इन दोनों दिग्गजों की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। ऐसे में अर्शदीप और राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है।
ओपनिंग जोड़ी और टॉप ऑर्डर
टीम इंडिया की ओपनिंग का जिम्मा अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के कंधों पर होगा। दोनों बल्लेबाज अब तक टूर्नामेंट में अच्छी साझेदारी करते आए हैं। फर्स्ट डाउन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरेंगे। उनके बाद तिलक वर्मा और विकेटकीपर संजू सैमसन अहम भूमिका निभाएंगे।
मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंडर
भारतीय मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे जैसे पावर हिटर मौजूद रहेंगे, जबकि अक्षर पटेल को ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया जाएगा। ये तीनों खिलाड़ी गेंद और बल्ले से संतुलन लाने का काम करेंगे।
गेंदबाजी यूनिट
स्पिन विभाग में टीम इंडिया के पास वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की जोड़ी होगी। वहीं तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथ में रहेगी। उन्हें पंड्या और दुबे जैसे ऑलराउंडर्स का सहयोग मिलेगा। इस तरह भारतीय गेंदबाजी अटैक काफी संतुलित नज़र आता है।
पाकिस्तान के खिलाफ संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
मुकाबले का रोमांच
(India vs Pakistan Playing 11) सुपर-4 का यह मैच सिर्फ जीत-हार नहीं बल्कि फाइनल में एंट्री की कुंजी होगा। क्रिकेट फैंस को एक हाई-वोल्टेज क्लैश देखने को मिलेगा, जहां हर रन और हर विकेट की अहमियत होगी।