सीजी भास्कर, 20 अगस्त। भारत ने पाकिस्तान और चीन से सटी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है।
भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर अब अत्याधुनिक रोबोटिक म्यूल तैनात किए हैं।
ये म्यूल मिनी ड्रोन और हाई-टेक सेंसर से लैस हैं, जो दुर्गम इलाकों में भी सेना की निगरानी और ऑपरेशन क्षमता को कई गुना बढ़ा देंगे।
इन रोबोटिक म्यूल्स की तैनाती को लेकर पाकिस्तान और चीन दोनों की टेंशन बढ़ना तय है, क्योंकि यह तकनीक भारतीय सेना को सीमा पर किसी भी आतंकी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने में सक्षम बनाती है।
रोबोटिक म्यूल की खासियत
- ये रोबोटिक सिस्टम खड़ी पहाड़ियों, संकरे रास्तों, नदियों और सीढ़ियों जैसे मुश्किल इलाकों में भी आसानी से चल सकते हैं।
- इनमें इन्फ्रारेड और ऑप्टिकल कैमरे लगे हैं, जिससे ये दिन और रात दोनों समय निगरानी कर सकते हैं।
- -40 डिग्री सेल्सियस की ठंड से लेकर 55 डिग्री सेल्सियस की गर्मी तक ये बिना रुके काम कर सकते हैं।
- ये सैनिकों को हथियार, गोला-बारूद और जरूरी सामान भी पहुंचा सकते हैं, जिससे सेना की ताकत और भी बढ़ जाती है।
LoC पर आतंकी घुसपैठ पर लगेगी रोक
LoC का बड़ा हिस्सा घने जंगलों और नदियों से होकर गुजरता है, जिसका इस्तेमाल आतंकी घुसपैठ के लिए करते हैं।
अब इन रोबोटिक म्यूल्स और ड्रोन की मदद से सेना हर गतिविधि पर पैनी नजर रख पाएगी।
अगर कोई आतंकी छिपने की कोशिश करेगा, तो तुरंत ऑपरेशन चलाकर उसे खत्म किया जा सकेगा।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ाई गई निगरानी
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष टूरिस्ट की हत्या कर दी गई थी।
इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया था।
10 मई को युद्धविराम हुआ, लेकिन भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए आधुनिक तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा।
विशेषज्ञों की राय
सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि रोबोटिक म्यूल्स की तैनाती से भारतीय सेना की क्षमता दुगनी हो जाएगी।
दुर्गम इलाकों में जहां पहले गश्त करना मुश्किल था, अब वहां भी 24x7 निगरानी संभव होगी।