बिलासपुर। Indian Railway News के तहत यात्रियों के लिए राहत की खबर आई है। त्योहारी सीजन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बिलासपुर से कोरबा (Bilaspur to Korba Puja Special Train) के बीच पूजा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक ही संचालित होगी। रेलवे का मानना है कि इस ट्रेन से नवरात्र और दशहरा पर्व (Navratri & Dussehra Festival) के दौरान यात्रियों को आसानी से सफर करने का मौका मिलेगा।
पूजा स्पेशल ट्रेन का रूट और टाइम टेबल
08203 बिलासपुर-कोरबा पूजा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Puja Passenger Special Train) प्रतिदिन शाम 6 बजे बिलासपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन गतौरा 18:11, जयरामनगर 18:20, कोटमी सोनार 18:28, अकलतरा 18:37, कापन 18:48, जांजगीर-नैला 18:56, चांपा 19:11, बालपुर हाल्ट 19:30, कोठारी रोड 19:37, मड़वारानी 19:44, सरगबुंदिया 19:52, उरगा 20:01 होते हुए रात 8:30 बजे कोरबा (Korba Station) पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में 08204 कोरबा-बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन रात 10:15 बजे कोरबा से चलेगी और उरगा, सरगबुंदिया, मड़वारानी होते हुए रात 12:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
Indian Railway News: डोंगरगढ़-इतवारी DEMU स्पेशल भी हुई शुरू
Indian Railway News का एक और अहम हिस्सा यह है कि डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर (Dongargarh Navratri Mela) में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी (Itwari Station) के बीच DEMU पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई है।
यह ट्रेन डोंगरगढ़ से दोपहर 2 बजे रवाना होकर शाम 8 बजे इतवारी पहुंचेगी। वापसी में शाम 4 बजे इतवारी से चलकर डोंगरगढ़ शाम 6 बजे पहुंचेगी।
यात्रियों को होगी बड़ी सुविधा
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि Indian Railway News में शामिल यह नई ट्रेनों की सुविधा यात्रियों के लिए बेहद मददगार साबित होगी। नवरात्र और दशहरा जैसे बड़े पर्वों में जब सामान्य ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, तब इन स्पेशल ट्रेनों से आमजन को सुगमता से सफर करने का मौका मिलेगा।