सीजी भास्कर, 27 सितंबर। नवरात्र और दुर्गा पूजा पर्व के दौरान डोंगरगढ़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसे देखते हुए (Indian Railway Update) की ओर से यात्रियों की सहूलियत के लिए विशेष ट्रेनों का टाइम टेबल जारी किया गया है।
रेलवे प्रशासन ने रायपुर और डोंगरगढ़ के बीच चलने वाली नियमित ट्रेनों के साथ-साथ कुछ स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल भी घोषित किया है, जिससे भक्त समय पर पहुंचकर दर्शन कर सकें। दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रतिदिन हजारों यात्री यात्रा करते हैं, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ रहती है। इस बार रेलवे ने व्यवस्था को और सुचारु बनाने के लिए अतिरिक्त कोच और विशेष ट्रेनें चलाई हैं। श्रद्धालुओं को अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले टाइम टेबल की जानकारी जरूर ले लें ताकि असुविधा न हो।
दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक, गाड़ी 08865 डोंगरगढ़ से रात 8 बजे निकलकर 10.25 बजे रायपुर आएगी।
गाड़ी 08866 शालीमार-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक, रायपुर से सुबह 9.20 बजे निकलेगी और दोपहर 12.4 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।
22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पैसेंजर ट्रेन गाड़ी 68742 शाम को 6.57 बजे निकलेगी, जो कि रात 10.40 बजे रायपुर आएगी।
पैसेंजर ट्रेन 68741 मेमू रायपुर से सुबह 5.15 बजे निकलेगी, जो कि 7.40 बजे डोंगरगढ़ स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी 68729 रायपुर-डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू रायपुर से रात 9.30 बजे निकलेगी, जो कि 11.40 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।
गाड़ी 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू डोंगरगढ़ से सुबह 3.20 बजे निकलेगी, जो कि 6.28 बजे रायपुर स्टेशन आएगी।
गाड़ी 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी रायपुर से रात 8.05 बजे निकलेगी, जो कि 9.56 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।
गाड़ी 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर सुबह 5.36 बजे डोंगरगढ़ से निकलेगी, जो कि सुबह 8 बजे रायपुर आएगी।
गाड़ी 20845 बिलासपुर-बिकानेर रायपुर से रात 8.5 बजे निकलेगी, जो कि 9.56 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।
गाड़ी 20846 बिकानेर-बिलासपुर डोंगरगढ़ से सुबह 5.36 बजे निकलेगी, जो कि 8.5 बजे रायपुर आएगी।
गाड़ी 12851 बिलासपुर-चेन्नई रायपुर से सुबह 10.30 बजे निकलेगी, जो कि 12.16 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।
गाड़ी 12852 चेन्नई-बिलासपुर डोंगरगढ़ से सुबह 10.19 बजे निकलेगी, जो कि 12.30 बजे रायपुर आएगी।
गाड़ी 12849 बिलासपुर-पुणे रायपुर से दोपहर 1 बजे निकलेगी, जो कि 2.36 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।
गाड़ी 12850 पुणे-बिलासपुर डोंगरगढ़ से दोपहर 12 बजे डोंगरगढ़ से निकलेगी, जो कि 2 बजे रायपुर आएगी।
गाड़ी 12772 रायपुर-सिकंदराबाद रायपुर से शाम 4.45 बजे निकलेगी, जो कि 6.30 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।
गाड़ी 12771 सिकंदराबाद-रायपुर डोंगरगढ़ से सुबह 10.46 बजे निकलेगी, जो कि 1.45 बजे रायपुर आएगी।
गाड़ी 06883 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-कोरबा मेमू डोंगरगढ़ से सुबह 9.55 बजे निकलेगी, जो कि 1.12 बजे रायपुर स्टेशन आएगी।
गाड़ी 06884 कोरबा मेमू-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रायपुर से सुबह 11.35 बजे निकलेगी, जो कि 2.06 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।