सीजी भास्कर, 26 फरवरी। भारतीय रेलवे ने फरवरी के महीने के आखिर में कई ट्रेन कैंसिल कर दी है। दरअसल रेलवे लगातार नेटवर्क को बढ़ा रहा है। इस काम के लिए अलग-अलग डिवीजन पर नई रेल लाइन जोड़ी जा रही है। रेल लाइन जुड़ने के लिए रेलवे को कई बार कई ट्रेन कैंसिल करनी पड़ती हैं तो कई बार री डेवलपमेंट के काम के लिए भी ऐसा किया जाता है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से जाने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने इन्हीं कारणों से कैंसिल किया है। आपको बता दें कि ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी एक्सप्रेस 26 फरवरी के लिए कैंसिल, ट्रेन नंबर 18110 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 26 फरवरी के लिए कैंसिल, ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी, 27 फरवरी के लिए कैंसिल, ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 26 और 27 फरवरी के लिए कैंसिल, ट्रेन नंबर 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर 26 फरवरी और 19 मार्च के लिए कैंसिल, ट्रेन नंबर 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 26 फरवरी और 19 मार्च के लिए कैंसिल, ट्रेन नंबर 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर और 68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू 26 फरवरी और 19 मार्च के लिए कैंसिल, ट्रेन नंबर 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर और 58207 रायपुर-जूनागढ़ पैसेंजर 28 फरवरी, 21 मार्च के लिए कैंसिल, ट्रेन नंबर 58204 जूनागढ़-रायपुर पैसेंजर 1 मार्च और 22 मार्च के लिए कैंसिल, ट्रेन नंबर 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर 1 मार्च और 22 मार्च के लिए कैंसिल की गई है।
गौरतलब हो कि एक ओर जहां रेलवे की ओर से प्रयागराज के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं तो वहीं आखिरी अमृत स्नान से पहले कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है। ट्रेन नंबर 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 27 फरवरी तक कैंसिल, ट्रेन नंबर 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 27 फरवरी तक कैंसिल, ट्रेन नंबर 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस 27 फरवरी तक कैंसिल, ट्रेन नंबर 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 27 फरवरी तक कैंसिल, ट्रेन नंबर 18310 जम्मूतवी-संबलपुर 27 फरवरी तक कैंसिल, ट्रेन नंबर 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस 27 फरवरी तक कैंसिल, ट्रेन नंबर 12320 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस 27 फरवरी को कैंसिल, ट्रेन नंबर 12874 आनंदविहार-हटिया स्वर्णजयंती एक्सप्रेस 26 फरवरी को कैंसिल, ट्रेन नंबर 12816 आनंदविहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस 27 फरवरी को कैंसिल, ट्रेन नंबर 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 27 फरवरी को कैंसिल, ट्रेन नंबर 12176 ग्वलियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 26 से 28 फरवरी तक कैंसिल, ट्रेन नंबर 20976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 28 फरवरी तक कैंसिल, ट्रेन नंबर 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 28 फरवरी तक कैंसिल, ट्रेन नंबर 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 28 फरवरी को कैंसिल, ट्रेन नंबर 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस 26 फरवरी को कैंसिल, ट्रेन नंबर 12826 आनंदविहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 26 फरवरी को कैंसिल, ट्रेन नंबर 12282 नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस 27 फरवरी को कैंसिल, ट्रेन नंबर 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस 27 फरवरी को कैंसिल तथा ट्रेन नंबर 18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 26 फरवरी को कैंसिल की गई है।