सीजी भास्कर, 10 दिसंबर। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मंगलवार (9 दिसंबर) को 7 मंजिल इमारत में भीषण आग (Indonesia Fire Accident) लगी है। इस भीषण घटना में 20 लोगों की जान चली गई है और कई घायल हैं। उनमें महिलाएं भी शामिल हैं। आग लगने के चलते चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई थी और इमारत के अंदर अब भी कुछ लोग फंसे हैं। जिनको निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार, सात मंजिला इमारत टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का ऑफिस है। आग इतनी ज्यादा तेज थी कि उस इलाके में काला धुआं फैल गया था और सभी लोग परेशान हो गए थे। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हुई थी।
(Indonesia Fire Accident) 20 लोगों की गई जान
इस आग में पूरी इमारत झुलस गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई थीं। लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था और करीब 20 लोगों की जान चा चुकी थी, जिसमें गर्भवती महिला भी शामिल थी।
पुलिस के मुताबिक, आग लगने के बाद तुरंत ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गई थी और आग बुझा रही थी। साथ ही रेस्क्यूअर्स ने भी लोगों को बचाना शुरू कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी कई लोग बिल्डिंग में ही फंसे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
कुछ दिन पहले हॉन्गकॉन्ग में भी लगी थी भीषण आग
बता दें, बीते कुछ दिन पहले ही हॉन्गकॉन्ग के ताइ पो जिले के भी कॉम्प्लेक्स में आग लगी थी। जिसके चलते 100 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में भी कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिनको तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया था।


