बारामूला, जम्मू-कश्मीर — स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। इसी बीच पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। मुठभेड़ के दौरान एक भारतीय जवान शहीद हो गया है, जबकि आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
LOC पर बारामूला में मुठभेड़ जारी
जानकारी के अनुसार, बारामूला जिले के उरी सेक्टर के चिरुंडा गांव के पास मंगलवार सुबह घुसपैठ की कोशिश हुई। जैसे ही आतंकियों ने सीमा पार करने की कोशिश की, भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में शहीद हो गया।
इलाके में भारी सुरक्षा, गोलियों की गूंज
सेना ने मौके पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया है। चिरुंडा और आसपास के इलाकों में गोलियों की आवाज दूर तक सुनाई दे रही है। फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है और आतंकियों के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।
एक हफ्ते में दूसरी बड़ी घटना
जम्मू-कश्मीर में पिछले एक हफ्ते में यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है, जिसमें भारतीय सेना के जवान शहीद हुए हैं। इससे पहले, किश्तवाड़, कठुआ और बारामूला में एक साथ तीन जगह एनकाउंटर हुए थे, जिसमें चार आतंकियों को ढेर किया गया था और भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुआ था। उस मुठभेड़ में दो जवान शहीद और दो घायल हुए थे।
स्वतंत्रता दिवस पर अलर्ट
15 अगस्त को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां चौकसी बरत रही हैं, ताकि किसी भी तरह की आतंकी साजिश नाकाम की जा सके।