सीजी भास्कर, 30 अगस्त : भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकियों और उनकी संरक्षक खुफिया एजेंसी आइएसआइ को करारा झटका दिया है (Infiltration Mastermind Killed)। गुरेज में सेना के जवानों ने कुख्यात गाइड बागू खान उर्फ समंदर चाचा और उसके एक सहयोगी को मार गिराया। यह दोनों गुरुवार सुबह नियंत्रण रेखा से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।
बागू उर्फ समंदर खान उत्तरी कश्मीर में, विशेष रूप से कुपवाड़ा के टंगडार और गुरेज सेक्टर में आतंकियों की सुरक्षित घुसपैठ कराने में कुख्यात था (Infiltration Mastermind Killed)। जम्मू-कश्मीर पुलिस से सूचना मिली थी कि आतंकियों का एक दल गुरेज सेक्टर में घुसने की फिराक में है। इसी आधार पर सेना ने सतर्कता बढ़ा दी थी। गुरुवार तड़के जब आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की तो जवानों ने उसे नाकाम कर दिया और दोनों घुसपैठियों को ढेर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, मारे गए घुसपैठियों के पास से बरामद दस्तावेजों ने बागू खान की पहचान पुख्ता की। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद तथा हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों का महत्वपूर्ण सहयोगी था। समंदर खान का मारा जाना आइएसआइ और सीमा पार के आतंकियों के लिए बड़ा आघात है (Infiltration Mastermind Killed), जिससे उनके घुसपैठ के नेटवर्क को गंभीर नुकसान हुआ है।
कश्मीर घाटी में बहाता रहा निर्दोष का खून
सूत्रों ने बताया कि बागू खान गुलाम जम्मू-कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद से सटे मानक पायीन गांव का रहने वाला था। वर्ष 2010 तक वह पूरी तरह सक्रिय रहा और इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी बनकर कश्मीर घाटी में निर्दोष लोगों का खून बहाता रहा। इसके बाद वह लगभग छिप गया और बीच-बीच में यही खबरें आती रहीं कि वह लश्कर के कैंपों में नए आतंकियों को घुसपैठ के तौर-तरीके सिखाता है। करीब दो साल पहले उसे आइएसआइ ने फिर से सक्रिय कर कश्मीर में आतंकियों की सुरक्षित घुसपैठ कराने की जिम्मेदारी दी थी।