सीजी भास्कर, 25 जुलाई : इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किशोरी को अपने जाल में फंसाया। उसे बहाने से होटल बुलाया और अवैध संबध बनाया। चोरी-चुपके वीडियो भी बना लिया। वीडियो के जरिए किशोरी को ब्लैकमेल कर दोबारा उसे होटल में बुलाया, जहां उसने अपने दो दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
पीड़िता का वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने लगे। वीडियो डिलीट करने के नाम पर पीड़िता से घर में रखे गहने और नकद की मांग की गई। पीड़िता से लिए गहनों को बेचने के बाद भी आरोपितों ने वीडियो डिलीट नहीं किया और उससे गहने व रुपये की मांग करते रहे।
सिटी एसपी (पश्चिमी) भानू प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता की शिकायत पर 22 जुलाई को दानापुर थाने में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया गया।
24 घंटे के भीतर घटना में संलिप्त तीनों आरोपितों को पकड़ लिया गया। तीनों नाबालिग हैं। तीनों ने जिस दुकान पर आभूषण बेचे थे, उस दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता का मेडिकल और न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा।