Instagram Reels Controversy Fatehpur: पत्नी को घर से निकाला गया
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला को उसके पति ने घर से बाहर निकाल दिया क्योंकि उसने Instagram Reels बनाने से मना कर दिया। पति चाहता था कि पत्नी घर बैठे रील बनाए और उनसे कमाई कर उसे सौंपे, लेकिन महिला ने साफ इनकार कर दिया।
तीन दिन तक घर के बाहर धरना
घटना शकुन नगर मोहल्ले की है। महिला दीपिका तीन दिनों तक अपने ही घर के बाहर धरने पर बैठी रही। उसने पुलिस को बताया कि उसका पति कहता था—“आजकल सभी महिलाएं घर से Reels बनाकर पैसा कमा रही हैं (Instagram Reels Controversy Fatehpur), तुम भी वही करो।” लेकिन जब उसने इसे मानने से इनकार कर दिया तो पति ने घर से निकाल दिया।
Instagram Reels Controversy Fatehpur:शादी के बाद बदल गया व्यवहार
दीपिका के पिता संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 22 नवंबर 2024 को हुई थी। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे ससुराल में हालात बिगड़ने लगे। पति और अन्य परिजन उसे प्रताड़ित करने लगे। आखिरकार बात यहां तक पहुंच गई कि दामाद ने उसे बेघर कर दिया।
“पैसा कमाओ तभी घर में रहना”
महिला के पिता ने कहा कि दामाद का सीधा कहना था—“अगर तुम घर में रहना चाहती हो तो पहले पैसा कमाओ।” पति का दबाव सिर्फ एक ही बात पर था कि दीपिका सोशल मीडिया पर Instagram Reels बनाए और उनसे कमाई करे। जब उसने मना किया तो पति ने दरवाजा बंद कर उसे बाहर बैठा दिया।
पुलिस ने दखल देकर कराया समझौता
मामले की खबर पुलिस तक पहुंची तो कोतवाल टी.के. राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार के सभी लोगों को बुलाकर समझाइश दी। कई घंटे की बातचीत के बाद आखिरकार पत्नी को दोबारा घर के भीतर प्रवेश मिला और मामला शांत हुआ।
समाज के लिए संदेश
इस Instagram Reels Controversy Fatehpur ने दिखा दिया है कि सोशल मीडिया की दौड़ अब परिवारों के बीच विवाद का कारण भी बन सकती है। जहां एक ओर कई लोग रील बनाकर करियर बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसे दबाव रिश्तों को तोड़ने तक पहुंच रहे हैं।
