संभल, उत्तर प्रदेश | 15 जुलाई 2025:
सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट और गाली-गलौज से वायरल हो रही इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर महक और परी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गईं। असमोली थाना पुलिस ने इन दोनों सहित दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अश्लीलता फैलाने और सामाजिक मर्यादाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है।
‘महक परी 143’ अकाउंट से फैल रही थी गंदगी
पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि ‘महक परी 143’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से ये सभी आरोपी अश्लील और अभद्र भाषा वाले वीडियो पोस्ट कर रहे थे। इन वीडियो में खुलेआम गाली-गलौज, डर्टी एक्टिंग और सामाजिक मूल्यों की अनदेखी की जा रही थी, जिससे संभल जैसे संवेदनशील जिले की छवि भी धूमिल हो रही थी।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों द्वारा लगातार शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आईटी एक्ट की धारा 67 और आईपीसी की धारा 294B समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार, ये इन्फ्लुएंसर सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने और सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए जानबूझकर गाली-गलौज और भड़काऊ वीडियो अपलोड कर रही थीं।
4 लाख फॉलोअर्स, 546 वीडियो – लेकिन कंटेंट बेहूदा
जांच में सामने आया है कि महक और परी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और उन्होंने अब तक 546 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए हैं। इन वीडियो में ज्यादातर कंटेंट भद्दे, अश्लील और समाजविरोधी पाए गए हैं।
सोशल मीडिया अकाउंट की जांच जारी, मिली कड़ी चेतावनी
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और उनके सोशल मीडिया अकाउंट की डिजिटल फॉरेंसिक जांच की जा रही है। एसपी कृष्ण बिश्नोई ने दो टूक कहा –
“सार्वजनिक मंचों पर अभद्रता और अश्लीलता फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”