सीजी भास्कर 25 जुलाई
दुनिया की प्रमुख चिप निर्माता कंपनी Intel एक और बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है। ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 2025 के अंत तक अपने वर्कफोर्स में 75,000 कर्मचारियों की भारी कटौती करने जा रही है। फिलहाल 25,000 से ज़्यादा कर्मचारियों की नौकरियां खतरे में बताई जा रही हैं। ये कदम कंपनी की बड़े स्तर पर चल रही री-स्ट्रक्चरिंग और कॉस्ट कटिंग रणनीति का हिस्सा है।
2025 तक 30% तक स्टाफ कम करेगी Intel
इंटेल ने 2024 के अंत में अपने पास करीब 1,08,900 कर्मचारी होने की पुष्टि की थी, जिसमें से वह 30% यानी 33,000 से ज्यादा की कटौती की योजना पर काम कर रहा है। इनमें से 15,000 नौकरियां पहले ही हटाई जा चुकी हैं, और बाकी कटौती आने वाले महीनों में की जाएगी।
क्यों हो रही है इतनी बड़ी छंटनी?
कंपनी की 2025 की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट के अनुसार, इंटेल को इस दौरान 2.9 अरब डॉलर का नेट घाटा हुआ है। यही नहीं, इंटेल ने अपने जर्मनी और पोलैंड स्थित नए प्लांट्स की योजनाएं भी स्थगित कर दी हैं। इसके अलावा, कोस्टा रिका के कुछ ऑपरेशंस को वियतनाम और मलेशिया शिफ्ट किया जा रहा है, जिससे लागत कम की जा सके।
CEO का कर्मचारियों को भावुक संदेश
इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन ने कर्मचारियों को लिखे पत्र में माना कि,
“पिछले कुछ महीने हमारे लिए बेहद कठिन रहे हैं। हम कंपनी को अधिक दक्ष, उत्तरदायी और कॉम्पिटिटिव बनाने के लिए यह कड़े फैसले ले रहे हैं।”
ऑपरेशनल खर्च में भी कटौती का टारगेट
इंटेल ने घोषणा की है कि वह अपने सालाना ऑपरेशनल खर्च को 2025 तक 17 अरब डॉलर, और 2026 तक 16 अरब डॉलर पर लाने का लक्ष्य रख रही है।
एक समय की ग्लोबल लीडर अब कर रही है संघर्ष
कभी चिप निर्माण की दुनिया में सबसे आगे रही Intel, अब टेक्नोलॉजी इनोवेशन और मार्केट डिमांड के बदलावों के चलते तगड़ा संघर्ष कर रही है।