सीजी भास्कर, 19 जून। स्टांप व पंजीयन विभाग में हुए 200 तबादलों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर इन सभी नियुक्तियों को “शून्य सत्र” घोषित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं, जिसके बाद मंत्री रविंद्र जायसवाल ने विभाग के आईजी स्टांप एवं पंजीयन समीर वर्मा (IAS) के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। आरोप है कि सभी 200 पदों पर ट्रांसफर और नियुक्तियों में करोड़ों रुपए लिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, विभाग में हुए इन 200 ट्रांसफर और नियुक्तियों में करोड़ों रुपए की लेनदेन की बात सामने आ रही है।
कहा जा रहा है कि कुछ बाबुओं को बिना योग्यता के रजिस्ट्रार बना दिया गया। इसी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सख्ती दिखाई है और सभी निबंधकों व उप-निबंधकों के तबादलों पर तत्काल रोक लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
रद्द करने के आदेश से हड़कंप
सरकार की इस बड़ी कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी निबंधकों और उप-निबंधकों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है। जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।
आदेश के बाद अब समीर वर्मा के खिलाफ जांच शुरू होगी। इस जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।
तबादलों के इस खेल ने एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर कैसे बिना किसी मानक प्रक्रिया को पूरा किए ट्रांसफर और नियुक्तियों का खेल खेला जाता है? अब सबकी नजर जांच रिपोर्ट और उससे निकलकर आने वाली बात के बाद होने वाली कार्रवाई पर टिकी है।