सीजी भास्कर, 22 सितंबर। iPhone 17 Series की बिक्री शुरू होते ही यूजर्स में उत्साह तो बढ़ा, लेकिन साथ ही निराशा भी सामने आ रही है। नए iPhone 17 Pro और iPhone Air मॉडल्स (iPhone 17 Pro Durability Issue) पर स्क्रैच और घिसाव की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लाखों रुपये खर्च करने वाले खरीदार अब फोन की ड्यूरेबिलिटी को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर नए iPhone मॉडल्स की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें खासकर डीप ब्लू iPhone 17 Pro और स्पेस ब्लैक iPhone Air (iPhone 17 Pro Durability Issue)पर खरोंचें साफ दिखाई दे रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिरेमिक शील्ड होने के बावजूद यह समस्या सामने आई है, जिससे फोन की मजबूती पर बहस छिड़ गई है।
क्यों हो रही है समस्या?
iPhone 17 Pro और Pro Max: इन मॉडलों में एयरोस्पेस-ग्रेड 7000 सीरीज एल्युमीनियम बॉडी का इस्तेमाल हुआ है। कंपनी का दावा था कि यह बॉडी पिछले मॉडल्स से ज्यादा मजबूत है। इसमें सिरेमिक शील्ड 2 भी दिया गया है, लेकिन फिर भी खरोंचों की शिकायतें आ रही हैं।
iPhone Air: इसमें टाइटेनियम चेसिस दिया गया है, जिसे ज्यादा टिकाऊ बताया गया था। इसके रियर पैनल और डिस्प्ले पर भी सिरेमिक शील्ड 2 का इस्तेमाल किया गया है। इसके बावजूद शुरुआती यूजर्स स्क्रैच (iPhone 17 Pro Durability Issue) की शिकायत कर रहे हैं।
यूजर्स को दी जा रही सलाह
टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए iPhone मॉडल्स का इस्तेमाल फिलहाल सावधानी से करना चाहिए। हार्ड केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर का उपयोग करने से स्क्रैच और घिसाव से फोन को बचाया जा सकता है।
कीमतें (India Price)
iPhone Air: 1,19,900 से शुरू, टॉप वेरिएंट 1,59,900 तक।
iPhone 17 Pro: 1,34,900 से शुरू, टॉप वेरिएंट 1,74,900 तक।