30 अप्रैल 2025 :
UP Politics: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने मांग की है कि संसद का विशेष सत्र आहूत किया जाए. इस संदर्भ में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है. इससे पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले के परिप्रेक्ष्य में संसद का सत्र बुलाने की मांग की थी. सपा सांसद इकरा के मुताबिक सोमवार को उन्होंने यह चिट्ठी प्रधानमंत्री कार्यालय में दी है.
इकरा ने चिट्ठी में क्या लिखा?
इकरा ने पत्र में लिखा- मैं ये पत्र एक फिक्रमंद नागरिक और एक ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधि की हैसियत से आपको लिख रही हूं. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो दर्दनाक हमला हुआ, उसने पूरे मुल्क को सदमे में डाल दिया है. ऐसे वक्त में पार्लियामेंट को सामने आकर आवाम के जज़्बात, दर्द और उम्मीदों को आवाज़ देनी चाहिए. ये बहुत ही नाजुक घड़ी है. हमें उन मासूम लोगों को श्रद्धांजली पेश करनी चाहिए जो इस हमले में शहीद हुए. साथ ही ये भी ज़ाहिर करना चाहिए कि हम सब एक हैं अमन, इंसाफ और एकता के उसूलों पर कायम हैं.
कैराना सांसद ने लिखा कि मैं आपसे दरख्वास्त करती हूँ कि पार्लियामेंट का एक खास सेशन बुलाया जाए जो सिर्फ इसी मुद्दे पर हो कि इस हमले के बाद मुल्क की सलामती, अवाम की ताज़ा हालत और उनके जज्बात पर खुलकर बातचीत हो. इससे ना सिर्फ एक मज़बूत पैग़ाम जाएगा कि हमारा लोकतंत्र जिंदा है, बल्के ये भी साबित होगा कि हम किसी भी तरह की दहशतगर्दी के सामने झुकने वाले नहीं हैं. उम्मीद है कि आप मेरी इस अपील को संजीदगी से लेंगे और जल्द कोई कदम उठाएंगे.