सीजी भास्कर, 25 नवम्बर। छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग ने प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं (Irrigation Projects Chhattisgarh) को मजबूत करने के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण सिंचाई योजनाओं के लिए 7 करोड़ 48 लाख 58 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से सिंचाई क्षमता बढ़ेगी, भूजल स्तर सुधरेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल तथा निस्तारी व्यवस्था भी बेहतर होगी।
पहली योजना के अंतर्गत बलरामपुर–रामानुजगंज जिले के विकासखंड शंकरगढ़ स्थित खर्रानाला स्टापडेम के निर्माण के लिए 3 करोड़ 74 लाख 19 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं (KharraNala StopDam)। इस स्टापडेम से निस्तारी सुविधा, भूजल संवर्धन, पेयजल आपूर्ति, ग्रामीण आवागमन तथा किसानों द्वारा निजी साधनों से 58 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
दूसरी स्वीकृति सरगुजा जिले के विकासखंड उदयपुर स्थित पण्डरीडांड जलाशय के बांध एवं नहर जीर्णोद्धार कार्य के लिए जारी की गई है, जिसके लिए 3 करोड़ 74 लाख 39 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं (Pandridand Reservoir)। यह कार्य पूरा होने के बाद जलाशय की पूर्व निर्धारित सिंचाई क्षमता 445 हेक्टेयर के मुकाबले जो 233 हेक्टेयर की कमी आ रही थी, उसकी भरपाई हो जाएगी (Irrigation Capacity Improvement)। साथ ही क्षेत्र के किसानों को स्थायी सिंचाई सुविधा मिलेगी।
दोनों परियोजनाओं के लिए जल संसाधन विभाग के हसदेव गंगा कछार, अम्बिकापुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है (WRD Chhattisgarh)। विभाग जल्द ही कार्यों की निविदा प्रक्रिया आरंभ करेगा, ताकि आने वाले कृषि सीजन तक ग्रामीणों को बेहतर सिंचाई सुविधाओं का लाभ मिल सके।
