सीजी भास्कर 3 दिसम्बर Jain Monk Threat बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार सुबह एक चिंताजनक मामला सामने आया, जहां दिगंबर जैन मुनि उपसर्ग जयि श्रमण श्री विशल्यसागर जी मुनि महाराज के साथ एक युवक ने अभद्रता की और उन्हें धमकाने तक की कोशिश की।
यह घटना सरैया थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर दोकरा इलाके की बताई जा रही है, जहाँ मुनि अपने प्रवास के दौरान पैदल आगे बढ़ रहे थे।
बाइक सवार युवक का धमकी भरा व्यवहार
मुनि महाराज जैसे ही दोकरा क्षेत्र से बाहर निकल रहे थे, उसी समय अचानक एक बाइक सवार युवक वहां रुका और उनसे उलझने लगा।
उसने ऊँचे स्वर में चेतावनी देते हुए कहा—
“कपड़ा पहनकर चलिए, नहीं तो आगे मेरे साथी कपड़ा भी पहनाएंगे और गोली भी मार देंगे।”
अचानक हुई इस हरकत से मुनि और उनके साथ चल रहे श्रद्धालु कुछ देर के लिए भयभीत हो गए और मुनिराज वहीं NH–722 किनारे साधना मुद्रा में बैठ गए।
घटना की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस
श्रद्धालुओं ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सरैया के थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची, लेकिन आरोपी युवक तब तक फरार हो चुका था।
पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाते हुए मुनि को थाना क्षेत्र की सीमा तक सुरक्षित एस्कॉर्ट किया। अधिकारियों के अनुसार, युवक के धमकी देने के बाद मुनि वहीं ठहर गए थे, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
प्रवास के दौरान थे आगे की यात्रा पर, समुदाय में नाराजगी
मुनि इससे पहले वैशाली में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और मंगलवार सुबह सीतामढ़ी होते हुए मिथिलापुर जाने की दिशा में बढ़ रहे थे।
घटना के बाद वे काफी देर तक शांत मुद्रा में वहीं बैठे रहे।
जैन समाज के लोगों ने इस व्यवहार पर गहरा आक्रोश जताते हुए मांग की है कि मुनिराज को बिहार प्रवास के दौरान प्रत्येक पड़ाव पर उचित सुरक्षा मिलनी चाहिए। पुलिस का कहना है कि फिलहाल लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन आरोपी की तलाश जारी है और क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी गई है।




