Rajasthan News: राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में सोमवार सुबह अचानक अफरा-तफरी मच गई. जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस स्टेशन में सूदखोरी से तंग आकर 50 साल के कारोबारी राजेश शर्मा ने पुलिस थाने के बाहर पेट्रोल डालकर खुद को जलाया. प्रॉपर्टी कारोबारी राजेश शर्मा ने किसी से डेढ़ करोड़ों रुपए उधार लिए थे. वह करीब सवा करोड रुपए का भुगतान भी कर चुके थे.
लेकिन उन्हें बताया गया कि यह रकम ब्याज की है और मूलधन पूरा बरकरार है. सूदखोर ने दो दिन पहले उनके घर पहुंच कर धमकी भी दी थी. राजेश शर्मा ने परेशान होकर थाने के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. थाने पर मौजूद पुलिस वालों ने उन पर कंबल डालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया
राजेश, जो मूल रूप से नगर का रहने वाला था और ट्रांसपोर्ट नगर की सेठी कॉलोनी में किराए से रह रहा था, उसने कैलाश से 1.5 करोड़ रुपये उधार लिए थे. इस पर उसे प्रति 100 रुपये पर 2.60 रुपये ब्याज देना पड़ रहा था. बताया गया कि मई-जून का ब्याज समय पर नहीं देने पर शनिवार को कैलाश राजेश के घर पहुंचा और वहां उसकी पत्नी व बेटियों के साथ बदसलूकी की
10 मिनट बाद राजेश आग की लपटों में घिरा हुआ थाने में दौड़ता हुआ आया
बता दें, राजेश का इलाज SMS अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह 55 फीसदी से ज्यादा झुलस चुके हैं. राजेश के भाई अशोक शर्मा के अनुसार, शनिवार शाम को राजेश ट्रांसपोर्ट नगर थाने गया था ताकि फाइनेंसर कैलाश माहेश्वरी के खिलाफ अभद्रता की शिकायत दर्ज करवा सके.
लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की. अगले दिन रविवार को भी वह दो बार, सुबह और शाम थाने पहुंचा, मगर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. सोमवार सुबह राजेश एक बार फिर थाने गया और कैलाश की गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन पुलिस ने सिर्फ जांच का आश्वासन देकर उसे वापस भेज दिया. करीब 10 मिनट बाद राजेश आग की लपटों में घिरा हुआ थाने में दौड़ता हुआ आया. आखिरकार उसने तंग आकर खुद को खुद को आग लगाने का कदम उठा लिया.