जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के भैसतरा गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में सगे भाई-बहन भी शामिल हैं, जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है।
एक साथ डूबे चार मासूम, परिवारों पर टूटा दुख का पहाड़
पुलिस के अनुसार, यह हादसा बलौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भैसतरा गांव में हुआ। दोपहर करीब 1 बजे चारों बच्चे —
- पुष्पांजली श्रीवास (8 वर्ष)
- तुषार श्रीवास (5 वर्ष)
- ख्याति केंवट (6 वर्ष)
- अंबिका यादव (6 वर्ष)
स्कूल से लौटने के बाद खेलते हुए गांव के तालाब के पास पहुंचे और नहाने के लिए पानी में उतर गए। लेकिन गहराई का अंदाजा न होने की वजह से चारों बच्चे डूब गए।
जब देर तक नहीं लौटे बच्चे, तब हुआ खुलासा
परिजनों ने बताया कि जब बच्चे काफी देर तक वापस नहीं आए, तो उनकी तलाश शुरू की गई। तालाब किनारे बच्चों के कपड़े मिलने पर परिजनों को अनहोनी का शक हुआ। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया और बलौदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पुलिस टीम और प्रशासन मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद गांव में गहरा शोक और दुख व्याप्त है। प्रशासन ने भी संवेदना व्यक्त की है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गांव में चार बच्चों का एक साथ अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम के बाद चारों बच्चों के शव परिजनों को सौंपे गए, जिसके बाद गांव में एक साथ चार मासूमों का अंतिम संस्कार किया गया। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।