सीजी भास्कर, 23 जनवरी। त्योहार और परंपरा का माहौल बनने से पहले ही प्रशासन पूरी तरह सतर्क (Jashpur Mela News) नजर आ रहा है। भीड़, सुरक्षा और अनुशासन को लेकर इस बार किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी, यही संदेश एक अहम बैठक में साफ तौर पर सामने आया।
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला में आयोजित होने वाले जतरा मेला 2026 को लेकर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रोहित व्यास ने आयोजन समिति, पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि शासन के तय नियमों का कड़ाई से पालन अनिवार्य होगा।
बैठक में बताया गया कि जतरा मेला आगामी 26 जनवरी से प्रारंभ होकर लगभग एक माह तक चलेगा। इस दौरान मेला स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता (Jashpur Mela News) दी जाएगी। पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तैनाती के साथ नगर सेना द्वारा फायर ब्रिगेड वाहन की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने विशेष रूप से ध्वनि प्रदूषण को लेकर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि फरवरी माह से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, इसे ध्यान में रखते हुए रात 9 बजे के बाद किसी भी प्रकार का डीजे, लाउडस्पीकर या संगीत कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
विद्युत विभाग को मेला परिसर में बिजली आपूर्ति से पहले सभी कनेक्शनों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं नगर पालिका को मेला क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन और स्वच्छता (Jashpur Mela News) बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेला परिसर में खोया-पाया केंद्र और पुलिस सहायता केंद्र स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि मेला परिसर के आसपास भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, सहायक कलेक्टर अनिकेत अशोक सहित राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका के अधिकारी और मेला आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।




