लंदन/नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए न सिर्फ 5 विकेट झटके, बल्कि इतिहास के पन्नों में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया। बुमराह ने इस मैच में जिन स्पाइक्स शूज़ (गेंदबाज़ी जूते) की मदद से इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप को ध्वस्त किया, उन्हीं जूतों को उन्होंने MCC म्यूजियम को दान कर दिया है।
MCC म्यूजियम में अब Bumrah के ‘मैजिक शूज़’
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर यदि कोई खिलाड़ी कुछ असाधारण करता है, तो उसकी यादगार वस्तुएं — जैसे बैट, जूते या ग्लव्स — MCC म्यूजियम में संजोकर रखी जाती हैं। अब जसप्रीत बुमराह भी लॉर्ड्स लीजेंड्स की इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उनके स्पाइक्स अब उन महान खिलाड़ियों की विरासत का हिस्सा बन चुके हैं, जो इस मैदान पर इतिहास रच चुके हैं।
कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ा
इस स्पेल में 5 विकेट लेकर बुमराह ने कपिल देव का 13 बार विदेशी धरती पर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
- बुमराह के नाम अब विदेश में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल (13) हैं।
- उन्होंने यह कमाल सिर्फ 35 विदेशी टेस्ट में कर दिखाया, जबकि कपिल देव को यह उपलब्धि 66 टेस्ट में मिली थी।
पहली पारी में 4 बल्लेबाज़ों को किया क्लीन बोल्ड
लॉर्ड्स की पहली पारी में बुमराह का स्पेल क्लासिक टेस्ट बॉलिंग का उदाहरण बना।
- उन्होंने 4 बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड किया
- और 1 विकेट कैच आउट से मिला।
उनकी सीम मूवमेंट, यॉर्कर और बैक ऑफ लेंथ डिलीवरीज़ दर्शकों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को रोमांचित कर गई।
भारत के सबसे भरोसेमंद टेस्ट बॉलर बन चुके हैं Bumrah
2018 में जब बुमराह ने टेस्ट डेब्यू किया था, तब उन्हें सफेद गेंद का विशेषज्ञ माना जाता था। लेकिन 2025 आते-आते उन्होंने खुद को भारत के सबसे भरोसेमंद टेस्ट गेंदबाज़ों में शामिल कर लिया है।
- 47 टेस्ट में 215 विकेट
- विदेशी धरती पर रिकॉर्ड प्रदर्शन
- भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक