सीजी भास्कर, 13 अगस्त : दुर्ग रेलवे स्टेशन से यात्री के गहने चोरी कर फरार हो रही दो महिलाओं को बिलासपुर स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया। घटना की सूचना और महिलाओं के हुलिए के आधार पर (Jewellery Theft Arrest, Railway Crime) आरपीएफ ने 18029 कुर्ला एक्सप्रेस में जांच की। जांच के दौरान दोनों के पास से सोने-चांदी के गहने बरामद हुए। बाद में उन्हें जीआरपी दुर्ग के हवाले कर दिया गया।
घटना सोमवार की है। दुर्ग आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने मौखिक रूप से बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट को सूचित किया कि दो महिलाएं, जिनके साथ एक बच्ची भी है, 18029 कुर्ला एक्सप्रेस में दुर्ग से सवार हुई हैं। उनके पास एक लेडिज पर्स है, जिसमें सोने और चांदी के आभूषण हैं, जो दुर्ग स्टेशन से चोरी हुए हैं। प्रार्थी यात्री ने इस संबंध में जीआरपी दुर्ग को लिखित आवेदन सौंपा।
सूचना मिलने पर बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक राजेश वर्मा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक केपी तिवारी, आरक्षक डीपी रत्नायके और महिला आरक्षक काजल पटेल की टीम ने ट्रेन के बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर पहुंचकर जांच शुरू की। कोच एस-5 में दोनों संदिग्धों को खोजा गया।
वीडियो फुटेज से मिले हुलिए के आधार पर जांच कर दोनों महिलाओं को बर्थ नंबर 09 और 12 पर बैठा पाया गया। पूछताछ में पता चला कि वे दुर्ग से टाटानगर तक यात्रा कर रही थीं। उनके लगेज की तलाशी लेने पर ग्रे कलर के लेडिज पर्स में दो चांदी की पायल, एक कैमरा, एक घड़ी, चांदी की चेन, मंगलसूत्र सोने का लॉकेट, काले मोती का सोने का हार, नकद 6,729 रुपये और आर्टिफिशियल रिंग बरामद हुई।
पूछताछ में महिलाओं ने कबूल किया कि ट्रेन जब दुर्ग स्टेशन पर खड़ी थी, वे प्लेटफार्म पर बैठी थीं और वहीं एक यात्री का लेडिज पर्स unattended था, जिसे वे उठा लाई थीं। पूछताछ के बाद दोनों को ट्रेन से उतारकर बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट लाया गया और इसकी सूचना दुर्ग पोस्ट प्रभारी को दी गई। मंगलवार को जीआरपी दुर्ग का स्टाफ बिलासपुर पहुंचा, जहां महिलाओं को जब्त सामान के साथ उनके हवाले किया गया। यह गिरफ्तारी न केवल यात्रियों की सतर्कता बल्कि (Jewellery Theft Arrest, Railway Crime) रेलवे सुरक्षा बल की त्वरित कार्रवाई का भी उदाहरण है।