Jewelry theft in Bhilai : हाउस मेड का कारनामा…?
सीजी भास्कर, 05 नवंबर। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में व्यापारी के घर से 3 लाख के जेवरात चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। (Jewelry theft in Bhilai)

व्यापारी ने पुलिस को बताया कि यह उसकी हाऊस मेड का कारनामा है और उसी ने मेरी पत्नी के जेवर चोरी किए हैं। इस मामले में पुलिस ने बबीता नामक मेड के खिलाफ बीएनएस की धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि विजय जैन की लाडो ड्रेसेस के नाम से बाजार चौक भिलाई-3 में दुकान है। उनके घर में स्टोर पारा निवासी बबीता विगत 2 वर्षों से घरेलू काम करते आ रही है। कल 11 बजे उनकी पत्नी ने अलमारी खोल कर देखा तो गले का 2 सेट, कान का टॉप्स 2 जोड़ी, एक बिंदिया, 4 सोने की चूड़ी, एक अंगूठी, एक चैन, एक नजरिया सहित 3 लाख रुपए के गहने चोरी हो गए हैं।
जैन दम्पत्ति ने घर में काम करने वाली बबीता से जब पूछताछ की तो उसने लालच में आकर चोरी करना स्वीकार किया है।
