सीजी भास्कर, 30 अक्टूबर। देश के युवाओं के लिए जियो (Jio Google AI Offer) ने बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने गूगल के साथ साझेदारी करते हुए 18 से 25 वर्ष के आयु वर्ग के ग्राहकों को गूगल एआई प्रो का मुफ्त एक्सेस देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा अगले 18 महीनों तक उपलब्ध रहेगी।
जियो की इस पहल के तहत युवाओं को गूगल की ओर से दो टेराबाइट (2TB) स्टोरेज क्षमता और गूगल जेमिनी 2.5 प्रो (Google Gemini 2.5 Pro) का एक्सेस भी मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें नैनो बनाना (एआई आधारित फोटो जनरेटर और एडिटर) तथा नोटबुक एलएम (दस्तावेजों को कम समय में समझने में मदद करने वाला एआई टूल) जैसी विशेष सुविधाएं भी दी जाएंगी।
जियो (Jio Google AI Offer) की प्रमोटर कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि यह कदम हर भारतीय तक एआई की पहुंच सुनिश्चित करने के लक्ष्य की दिशा में उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इस तकनीक के माध्यम से छोटे से छोटे और बड़े से बड़े उद्यमी भी प्रतिस्पर्धा में बने रह सकेंगे। यह पहल युवाओं को अपनी प्रतिभा का बेहतर उपयोग करने में मदद करेगी।
कंपनी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, यह विशेष सुविधा केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगी जिन्होंने जियो 5जी का अनलिमिटेड प्लान खरीदा है। इसके तहत पात्र उपभोक्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के गूगल एआई की सभी प्रीमियम सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
इस योजना का उद्देश्य हर भारतीय उपभोक्ता, संस्था और डेवलपर को एआई से जोड़ना है, ताकि देश में डिजिटल नवाचार को गति मिल सके और युवा पीढ़ी एआई तकनीक का सीधा लाभ उठा सके।
