सीजी भास्कर, 24 मई : बलौदाबाजार जिले के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार द्वारा 26 मई 2025 को लाइवलीहुड कॉलेज सकरी में प्लेसमेंट कैंप (Job Fair) का आयोजन किया जा रहा है।
इस कैंप (Job Fair) में निजी क्षेत्र की 6 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी और कुल 493 रिक्त पदों पर चयन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।
इस प्लेसमेंट कैंप (Job Fair) में न्यू विस्टा लिमिटेड, चंदादेवी तिवारी हॉस्पिटल, स्वीगी लिमिटेड, अलर्ट सिक्योरिटी, फिनोवा मेडोर्गा प्रा. लि. और शांता टेक्नो प्रा. लि. जैसी कंपनियां भाग लेंगी। ये कंपनियां इंजीनियरिंग, नर्सिंग, डिलीवरी, सुरक्षा, हेल्थ केयर और मार्केटिंग सेक्टर में रोजगार के अवसर लेकर आ रही हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आवश्यक दस्तावेज (शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो) के साथ नियत समय पर पहुंचें। रोजगार प्लेसमेंट कैंप से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय या 07727-299443 पर संपर्क कर सकते हैं।