सीजी भास्कर, 03 अक्टूबर। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा टेक्नीशियन के 14 हजार 298 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन विज्ञापन जारी कर दिए हैं। आनलाईन फॉर्म भराये जाने शुरू हो चुके हैं, जो 16 अक्टूबर तक भरे जाने हैं। इच्छुक अभ्यर्थी rrbcdg.gov.in पर जाकर 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा टेक्निशियन ग्रेड 1 सिग्नल के 1092, टेक्नीशियन ग्रेड 3 ओपन लाइन के 8052, टेक्नीशियन ग्रेड 3 वर्कशॉप के 5154 कुल 14 हजार 298 पदों पर भर्ती की जा रही है।
यह है अंतिम तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 2 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है जो 16 अक्टूबर तक चलेगी। फिर 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2024 तक फॉर्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। टूटी सुधार के लिए रुपए 250 शुल्क तय किया गया है।
उम्र सीमा और परीक्षा शुल्क
विभिन्न पदों के लिए विभिन्न उम्र सीमा तय की गई है। भारती के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 33 वर्ष और कुछ पदों में 36 वर्ष उम्र होनी चाहिए उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के हिसाब से की जाएगी। वही आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदन के लिए सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए की फीस देनी होगी। हालांकि इसमें से 400 रुपए सीबीटी टेस्ट के बाद वापस कर दिया जाएंगे। वही आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों ( एससी, एसटी,महिला,दिव्यांग) को 250 ये रुपए शुल्क देना होगा। यह फीस सीबीटी टेस्ट में बैठने के बाद वापस कर दी जाएगी। पदों के अनुसार 19,200 से 92,300 प्रतिमाह वेतन दिए जाएंगे ।
शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया
टेक्नीशियन ग्रेड 1 में फॉर्म भरने के लिए बीई ,बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए दसवीं पास और आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। चयन के लिए सीबीटी एक्जाम होगा फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल परीक्षण होगा। ऑफिशियल वेबसाइट indianrailway. gov. in पर जाकर अभ्यर्थी रिक्रूटमेंट क्षेत्र में जाएं। आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करें, रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म भरे, फिर फीस जमा करने के बाद एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी होगी।