सीजी भास्कर, 5 अक्टूबर। बस्तर और अन्य इलाकों की पढ़ी-लिखी बच्चियों को अच्छी नौकरी का लालच देकर बुलाया गया, लेकिन यहां उन्हें न वेतन मिला और न ही घर जाने की इजाजत। शुक्रवार को बजरंग दल ने पीड़ितों के साथ थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया। शनिवार को पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी के तीन ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार किया है।
दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र की कार्रवाई
पद्मनाभपुर पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में शाहिल्य कश्यप निवासी बिलासपुर, सत्यम पटेल निवासी जबलपुर और राम भरोस साहू (Job Scam Arrest Chhattisgarh) निवासी कवर्धा शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण का मुख्य आरोपी, कंपनी का मालिक, अब भी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
कैसे दिया गया झांसा
पीड़िताओं ने बताया कि कदम प्लाजा बोरसी स्थित गुडवे इंडियन फैशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कांकेर, बस्तर, भानुप्रतापपुर, बिलासपुर, धमतरी और बालोद से कई लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया। उनसे 3,000 रुपये आवेदन शुल्क लिया गया और वादा किया गया कि ट्रेनिंग के दौरान ड्रेस, रहने-खाने की सुविधा और योग्यता अनुसार वेतन मिलेगा। लेकिन जब बच्चियां दुर्ग पहुंचीं तो उन्हें वास्तविकता का सामना करना पड़ा।
प्रताड़ना और धमकियां
बजरंग दल संयोजक रतन यादव के मुताबिक, कंपनी बच्चियों को देर रात तक लड़कों से इंस्टाग्राम पर बातचीत करने के लिए मजबूर करती थी। खाने-पीने की भी उचित व्यवस्था नहीं की गई थी। एक पीड़िता ने आत्महत्या तक की कोशिश की। आरोप है कि बच्चियों को बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही थी और परिवार से 46,000 रुपये अतिरिक्त मांगे जा रहे थे। इसके अलावा, उनका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी जा रही थी। वेतन मांगने पर कहा जाता कि अधिक लोगों को जोड़ने पर ही भुगतान किया जाएगा।
100 से ज्यादा पीड़ित
थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकरण में करीब 100 लोग पीड़ित हैं, जिनमें लड़कियों के साथ लड़के भी शामिल हैं। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि कंपनी मालिक और अन्य सहयोगियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पद्मनाभपुर पुलिस (Job Scam Arrest Chhattisgarh) ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि ठगी और प्रताड़ना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है।