सीजी भास्कर, 25 सितंबर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे हैं। बीजेपी के सदस्यता अभियान के बीच नड्डा का रायपुर दौरा अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय और मंत्रियों के साथ-साथ सांसदों से भी मुलाकात करेंगे। इसके आलावा संगठन के बड़े नेताओं से भी जेपी नड्डा की मुलाकात होनी है। बता दें कि हाल के दिन में छत्तीसगढ़ में जमकर सियासी पारा गर्माया हुआ है। एक तरफ कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी भी काउंटर करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। ऐसे में नड्डा का यह छत्तीसगढ़ दौरा अहम है।
दरअसल, जेपी नड्डा सत्ता और संगठन दोनों ही तरफ के नेताओं से मुलाकात करेंगे, जिसमें बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि सदस्यता अभियान को लेकर वह सबके साथ अलग-अलग वन टू वन मीटिंग करेंगे। जो नेता अपना टारगेट पूरा कर चुके हैं उनसे भी फीडबैक लिया जाएगा, इसके आलावा जिन नेताओं का टारगेट अब तक पूरा नहीं हुआ है, उनसे भी फीडबैक लिया जाएगा। नड्डा राज्य के सभी अलग-अलग इलाकों के जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। इसके आलावा राजधानी रायपुर में प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्थापित नवनिर्मित प्रतिमाओं का शुभारंभ भी नड्डा करेंगे।
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार 9 महीने का कार्यकाल पूरा कर चुकी है, ऐसे में सरकार के कामकाज की समीक्षा और संगठन और सत्ता में समन व्यय पर भी जोर दिया जाएगा। जेपी नड्डा और सीएम विष्णुदेव साय की भी मुलाकात होनी है, जहां सीएम साय सरकार के कामकाज को लेकर जानकारी देंगे और आगे की योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे। यह भी चर्चा है इस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देश है मंत्रिमंडल में रिक्त दो पद पर नियुक्ति के अलावा प्रदेश में विभिन्न निगम मंडलों में नियुक्तियों को लेकर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा करेंगे।