Kalyan College blood donation: ब्लड डोनेशन का अनूठा कैंप
सीजी भास्कर,16 अक्टूबर Kalyan College blood donation: भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा आयोजित ‘महा रक्तदान शिविर’ में 55 छात्रों ने भाग लिया और रक्तदान किया। कैंप को खास बनाने के लिए ब्लड डोनेटर्स को हेलमेट और लैपटॉप बैग दिया गया, साथ ही प्रत्येक छात्र को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

छात्रों को दी गई प्रेरणा
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अनिर्बन चौधरी ने बताया कि यह कैंप हर साल छात्रों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। इस वर्ष, हेलमेट को जीवन की सुरक्षा का प्रतीक मानते हुए छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप हेलमेट दिया गया। जिन छात्रों के पास पहले से हेलमेट था, उनके लिए वैकल्पिक रूप से लैपटॉप बैग दिया गया।

कॉलेज प्रशासन की भूमिका
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.विनय शर्मा ने किया। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया और विषम परिस्थितियों में रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉ.लखन चौधरी, सीनियर प्रोफेसर डॉ.के.एन.दिनेश, सी.एल.सौन्ड्रे सहित अन्य प्रोफेसर, एम्प्लाइज, स्कॉलर्स और एनएसएस कैडेट्स उपस्थित रहे।

छात्राओं और छात्रों की भागीदारी
कुल 55 छात्रों ने ब्लड डोनेट किया, जिनमें आठ छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। 47 छात्रों सहित कुल 55 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस ब्लड डोनेशन कैंप में सबसे ज्यादा O पॉजिटिव ब्लड मिला, जबकि O निगेटिव का केवल एक यूनिट एकत्र हुआ।
Kalyan College blood donation: जनरल चेकअप का आंकड़ा
कैंप में कुल 488 लोगों ने ब्लड सहित बेसिक बॉडी चेकअप कराया। इसमें ब्लड ग्रुप, एचबी लेवल, बीपी, शुगर और अन्य महत्वपूर्ण चेकअप शामिल थे। छात्रों, प्रोफेसरों, एम्प्लाइज और रिसर्च स्कॉलर्स ने भी इसमें भाग लिया।
संदेश और सीख
इस कैंप ने छात्रों को न केवल रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया, बल्कि समाज में जिम्मेदारी और सेवा की भावना भी मजबूत की। हेलमेट और लैपटॉप बैग जैसे प्रोत्साहन ने छात्रों को अधिक उत्साहित किया और उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया।