Kanker Maoist Operation: कांकेर में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी
कांकेर जिले के छिंदखड़क जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में रविवार को हुई मुठभेड़ में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई ने माओवादी नेटवर्क को भारी झटका दिया। इस ऑपरेशन में तीन इनामी माओवादी मारे गए, जिन पर कुल 14 लाख रुपये का इनाम था।
मुठभेड़ और सर्चिंग में मिले हथियार और सामग्री
सुरक्षाबलों ने सर्चिंग के दौरान दो पुरुष और एक महिला माओवादी के शव बरामद किए। साथ ही घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल, एक .303 राइफल, एक 12 बोर बंदूक, और भारी मात्रा में माओवादी सामग्री भी मिली। अधिकारियों का कहना है कि यह सामग्री संगठन के सशस्त्र नेटवर्क और हथियार आपूर्ति के लिए प्रयोग की जा रही थी।
Kanker Maoist Operation: मारे गए माओवादी और उनके संगठन में पद
मारे गए माओवादी की पहचान इस प्रकार हुई:
- सरवन मड़काम उर्फ विश्वनाथ/बुधराम पुनेम – 08 लाख का इनाम, सीतानदी/रावस समन्वय एरिया कमेटी का सचिव
- राजेश उर्फ राकेश हेमला – 05 लाख का इनाम, नगरी एरिया कमेटी/गोबरा एलओएस कमांडर
- बसंती कुंजाम उर्फ हिडमें – 01 लाख का इनाम, मैनपुर-नुआपाड़ा की प्रोटेक्शन टीम सदस्य
सुरक्षा बलों ने बताया कि इनकी निष्क्रियता से क्षेत्र में माओवादी हिंसा और भर्ती प्रक्रिया पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
पुलिस महानिरीक्षक ने जवानों की सराहना की
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने इस ऑपरेशन को सफलता पूर्ण बताया और जवानों की प्रशंसा की। उन्होंने माओवादियों से हिंसा छोड़कर सरकार की पुनर्वास नीति अपनाने की अपील की। इस ऑपरेशन का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.के. एलिसेला और पुलिस अधीक्षक गरियाबंद निखिल राखेचा ने किया।
Kanker Maoist Operation: क्षेत्र में शांति और निगरानी बढ़ाई गई
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से माओवादी गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त करने में मदद मिलेगी।