सीजी भास्कर 7 सितम्बर
Kanpur murder case shook village
उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur murder case) के कासिगवां गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शराबी बेटे ने अपनी ही मां की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी।
आरोपी बेटे को शराब पीने की आदत थी और वह बार-बार पैसों की मांग करता था। लेकिन इस बार मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद बेटे ने खौफनाक कदम उठाया।
शराब के लिए पैसे न देने पर फूटा गुस्सा
मृतका की पहचान 65 वर्षीय राजेश्वरी के रूप में हुई है। उनके पति की मौत करीब 15 साल पहले हो चुकी थी। वह अपने बेटों के साथ गांव में रहती थीं।
शनिवार दोपहर मझले बेटे राजाराम उर्फ लादेन ने शराब के लिए पैसे मांगे। राजेश्वरी ने सख्ती से मना किया और फटकार लगाई। इसी बात पर राजाराम भड़क गया और पहले कमरे में खुद को बंद कर लिया।
थोड़ी देर बाद वह पत्थरों से दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया और मां पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर और चेहरे पर लगातार चोट लगने से राजेश्वरी की मौके पर ही मौत हो गई।
Kanpur murder case में आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खून से सने कपड़ों में बाहर निकला। उसकी हालत देखकर ग्रामीणों को शक हुआ। जब लोगों ने रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। घर के अंदर देखने पर राजेश्वरी खून से लथपथ मृत मिलीं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जांच और ग्रामीणों की गवाही
थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह ने बताया कि आरोपी राजाराम लंबे समय से शराब की लत में डूबा था। घर में अक्सर विवाद होता रहता था।
मां के सख्त इनकार ने उसे इतना गुस्सा दिलाया कि उसने यह वारदात कर डाली। ग्रामीणों के मुताबिक भी वह अक्सर शराब के लिए घर में कलह करता था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं।