सीजी भास्कर, 09 जनवरी। कॉमेडी के बड़े चेहरे कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ को लेकर एक बार फिर चर्चाएं (Kapil Sharma Film) तेज हो गई हैं, लेकिन इस बार वजह उत्साह नहीं बल्कि आखिरी समय पर लिया गया चौंकाने वाला फैसला है। मेकर्स ने फिल्म की री-रिलीज की पूरी तैयारी कर ली थी, पर रिलीज से ठीक पहले प्लान को रोक दिया गया।
फिल्म ने अपनी पहली रिलीज में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक रफ्तार नहीं पकड़ी। भारत में इसका कुल कारोबार करीब 11.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 15.75 करोड़ रुपये तक सिमट गया। ओवरसीज़ से महज 1.75 करोड़ की कमाई हुई, जो मेकर्स के अनुमानों से काफी कम मानी जा रही है।
पहली रिलीज के दौरान फिल्म को बड़े स्तर पर स्क्रीन और शो नहीं मिल (Kapil Sharma Film) पाए। इसी कमी को दूर करने के लिए 9 जनवरी को दोबारा रिलीज की योजना बनाई गई थी, ताकि दर्शकों तक फिल्म को एक नया मौका मिल सके।
स्क्रीन बनी सबसे बड़ी बाधा
री-रिलीज के लिए लगभग 500 स्क्रीन का भरोसा दिया गया था। लेकिन जब रिलीज की तारीख नजदीक (Kapil Sharma Film) आई, तब हालात बदल गए। उपलब्ध स्क्रीन की संख्या घटकर 200–250 के बीच सिमट गई, वह भी ऐसे समय-स्लॉट्स में जहां दर्शक पहुंच सीमित रहती है।
इसी असंतुलन को देखते हुए प्रोड्यूसर वीनस ने अंतिम समय पर री-रिलीज को रोकने का फैसला किया। माना जा रहा है कि सीमित स्क्रीन और असुविधाजनक शो टाइमिंग में फिल्म को उतारना, नुकसान का सौदा साबित हो सकता था।


