टोरंटो/नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) की ओर से सीधी धमकी मिली है। SFJ के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कपिल को कनाडा छोड़ने और भारत लौटने की चेतावनी दी है। यह धमकी उस वक्त आई जब Kapil का नया कैफे ‘Kap’s Cafe’ कनाडा के सरे (Surrey) शहर में खुलने के महज तीन दिन बाद ही फायरिंग का शिकार हुआ।
क्या कहा पन्नू ने वीडियो में?
SFJ प्रमुख पन्नू ने वीडियो में कपिल शर्मा को कहा:
“कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं है… लौट जाओ भारत। तुम हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार कर रहे हो और ‘मेरा भारत महान’ जैसे नारे लगाते हो, लेकिन व्यापार कनाडा में कर रहे हो।”
पन्नू ने कैफे को बंद करने की चेतावनी भी दी और आरोप लगाया कि कपिल भारत में राष्ट्रवाद का चेहरा बनने की कोशिश कर रहे हैं।
Kap’s Cafe पर फायरिंग की जिम्मेदारी किसने ली?
- 10 जुलाई को Kap’s Cafe पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी।
- उसका दावा है कि कपिल शर्मा ने कुछ दिन पहले एक शो में निहंग सिखों की वेशभूषा का मज़ाक उड़ाया था, जिससे वह नाराज हुआ।
धमकी के बाद क्या सुरक्षा बढ़ी?
हालांकि कनाडा प्रशासन ने इस मामले पर सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। अब देखना होगा कि कपिल शर्मा इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।