सीजी भास्कर, 24 जनवरी। रैगिंग (Karnataka Ragging Case) का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां देवनाहल्ली स्थित आकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कॉलेज में सीनियर्स ने फर्स्ट ईयर के छात्रों की रैगिंग की है। आरोप है कि सीनियर्स ने जूनियर्स पर शराब और सिगरेट लाने का दबाव बनाया। बस इतना ही नहीं बल्कि उन्हें घंटों तोक किताबें पकड़ कर खड़ा भी रखा। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, पुलिस ने 3 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के खिलाफ एक्शनदेवनाहल्ली पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु (Karnataka Ragging Case) ग्रामीण जिले के देवनाहल्ली शहर में आकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में रैगिंग की एक गंभीर घटना सामने आई है।
पहले साल के स्टूडेंट्स को परेशान करने के आरोप में 23 सीनियर स्टूडेंट्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, और 3 मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत के अनुसार, जूनियर्स को शराब और सिगरेट लाने के लिए मजबूर किया गया, और उन्हें सजा के तौर पर घंटों तक किताबें पकड़कर खड़ा रखा गया।
सीनियर स्टूडेंट्स ने किया कॉलेज एडमिन हेड पर अटैक
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि जब कॉलेज एडमिन हेड, मिथुन माधवन, मामले की जांच करने गए, तो कथित तौर पर सीनियर स्टूडेंट्स के एक गुस्से वाले ग्रुप ने उन पर हमला कर दिया। सीनियर स्टूडेंट्स पर जूनियर स्टूडेंट्स पर लोहे की रॉड, पत्थरों और लकड़ी की छड़ियों से हमला करने का भी आरोप है।
यह भी बताया गया है कि घटना के दौरान एक स्टूडेंट की सोने की चेन छीन ली गई। देवनाहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों – बिलाल, जिरिल और मिशाल को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी 20 आरोपी स्टूडेंट्स की तलाश जारी है।


