सीजी भास्कर, 03 जनवरी। आज राजनांदगांव जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह दुर्ग सर्किट हाउस पहुंचे। अपने संक्षिप्त प्रवास में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की नई योजना और उनका प्रयास, की सफलता का परिणाम है कि केंद्र सरकार द्वारा माननीय मोदीजी के द्वारा राज्य सरकार में रोजगार मूलक कामों के लिए खासतौर से लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हस्तशिल्प को बुनकर को और उनसे जुड़े हुए हजारों मजदूरों को बेहतर काम के लिए दो सौ करोड़ की राशि दी गई है। निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के निचले स्तर में काम करने वाले बहुत सारे परंपरागत मजदूरों को काम मिलेगा और इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि उनकी आमदनी बढ़ेगी।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा कश्मीर को कश्यप कहे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कश्मीर और कश्यप, जुड़ा हुआ नाम है और ये धारणा है और वहां कथाएं हैं कि कश्यप ऋषि ने ही उस पूरे क्षेत्र को बसाया था। तप किया था और उस क्षेत्र को विकसित किया था तो उस परंपरा को जोड़ते हुए उन्होंने बात कही कि कश्मीर कश्यप ऋषि से ही बना है नाम। इसी तर्क के आधार पर अमित शाहजी ने यह बात कही है।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों पर ईडी छापा के बाद उनके अनपढ़ होने वाले बयान को लेकर हुए सवाल में डाक्टर रमन सिंह ने कहा कि दो हजार करोड़ से ज्यादा का मामला है और इस सारे विषय को गंभीरता से जांच कर रही है और जहां जहां तथ्य मिलेंगे ईडी के लोग जांच में जाएंगे ही।