सीजी भास्कर, 24 जुलाई : शिक्षकों को लेकर स्कूल जा रही टाटा विंगर वैन एवं ट्रक के मध्य टक्कर हो गई। घटना में दो बच्चे समेत नौ लोग घायल हो गए। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल दो शिक्षिकाओं ने दम तोड़ दिया। तीन घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना कटघोरा- अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-130 की है।
पोड़ी स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षक- शिक्षिकाएं दीपांकर, अभय, राहुल, देवराज, अंजना, रिया, संगीता, शुभ्रा, मंजू समेत अन्य ग्राम नवागांव-कटघोरा में मकान किराए में लेकर रहते हैं। सभी ने स्कूल आने जाने के लिए टाटा विंगर वैन किराए पर रखा है। गुरुवार को सुबह आठ बजे सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं दो बच्चे टाटा विंगर वैन क्रमांक सीजी 10 एफए 6917 में सवार होकर स्कूल के लिए रवाना हुए।
बताया जा रहा है कि विंगर वाहन चालक आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक कर जैसे ही आगे बढा, तब अंबिकापुर से कटघोरा की ओर आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 12 बीएम 5954 के साथ टक्कर हो गई। दोनों वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को जिला मेडिकल कालेज अस्पताल कोरबा भेजा, जहां उपचार के दौरान शिक्षिका अंजना शर्मा, निवासी दिल्ली और मंजू शर्मा, निवासी हरियाणा ने दम तोड़ दिया। घायल में अन्य तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है।