सीजी भास्कर, 16 जनवरी। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता की बात हो और स्वच्छता सबसे आगे आ जाए, तो इसका असर सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं रहता। एक जिले ने इस बार ऐसा ही प्रदर्शन किया है, जिसने पूरे प्रदेश में उसकी कार्यप्रणाली को चर्चा में ला दिया है।
कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना 2024-25 के तहत जिला चिकित्सालय सूरजपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन (Kayakalp Scheme Award) करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। अस्पताल को 94.9 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, जो स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और सेवाओं की गुणवत्ता में जिले की मजबूत व्यवस्था को दर्शाता है।
यह उपलब्धि कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन के नेतृत्व में जिले में लगातार सुदृढ़ की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का परिणाम मानी जा रही है।
अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को भी मिली पहचान
कायाकल्प योजना के परिणामों में जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र—भैयाथान, प्रतापपुर, बिश्रामपुर और लटोरी, साथ ही 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 99 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों ने भी 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर सम्मान प्राप्त (Kayakalp Scheme Award) किया है। यह एक साथ इतनी बड़ी संख्या में संस्थानों का चयन होना जिले के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि माना जा रहा है।
कायाकल्प योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता, साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण के उच्च मानक स्थापित करना है। इसके तहत उन संस्थानों को प्रोत्साहित किया जाता है, जो निर्धारित प्रोटोकॉल का प्रभावी ढंग से पालन करते हुए अनुकरणीय कार्य करते हैं।
स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस तरह के मूल्यांकन और सम्मान से न केवल संस्थानों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ती है, बल्कि मरीजों को भी बेहतर और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित (Kayakalp Scheme Award) होती हैं।


