केरल एक्सप्रेस में एक दिल दहला देने वाली (Kerala Express Incident) घटना के बाद 19 वर्षीय किशोरी श्रीकुट्टी की जिंदगी के लिए जंग जारी है। रविवार रात जब वह ट्रेन के टॉयलेट की ओर जा रही थी, तभी नशे में धुत सह-यात्री ने उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। घटना वर्कला स्टेशन के पास की बताई जा रही है। गिरने के बाद उसके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं, और फिलहाल वह तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर है।
डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी, हालत बेहद गंभीर
अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की है कि श्रीकुट्टी को brain contusion और गंभीर सिर की चोट आई है। डॉक्टरों की एक multi-disciplinary team 24 घंटे उसकी निगरानी कर रही है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के निर्देश पर विशेषज्ञ न्यूरोसर्जन लगातार उसकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. जयचंद्रन ने बताया कि मरीज को सर्वोत्तम चिकित्सा दी जा रही है, हालांकि उसकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।
आरोपी गिरफ्तार, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी की पहचान पानाचामूडु निवासी सुरेश कुमार के रूप में की है। उसे घटना के कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने (Kerala Express Incident) के तहत उस पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है और पुलिस उसकी मानसिक स्थिति की जांच भी कर रही है।
महिला सुरक्षा पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर आक्रोश
यह हादसा पूरे राज्य में गुस्से की लहर ले आया है। (Women Safety in Train) पर लोगों ने रेलवे प्रशासन से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। सोशल मीडिया पर #JusticeForSreekutty ट्रेंड कर रहा है, और कई संगठन इस घटना को systemic failure करार दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त सुरक्षा कर्मी और त्वरित सहायता तंत्र की कमी ऐसे हादसों की बड़ी वजह है।
