सीजी भास्कर, 9 नवंबर। लंबे समय से बदहाल हालत में पड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की केशकाल मार्ग (Keshkal Road Protest) पर आखिरकार विभाग ने काम शुरू कर दिया है। आंदोलन और जनदबाव के बाद शुक्रवार को सड़क के सुदृढ़ीकरण और मरम्मत कार्य के लिए निकाली गई निविदा खोली गई। विभाग के अनुसार, 6 ठेकेदारों ने ऑनलाइन बोली में हिस्सा लिया है। अब औपचारिकताओं को पूरा कर 18 नवंबर से सड़क मरम्मत कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
विभाग ने शुरू कराया पैच रिपेयरिंग कार्य
राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने अपने स्तर पर फिलहाल (NH 30 Patch Work) पंचवटी से बाजार तीगड्डा तक पैच मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। गुरुवार को दिए गए वादे के अनुसार यह कार्य शुरू हुआ। ज्ञात हो कि केशकाल की अनुविभागीय अधिकारी आकांक्षा नायक ने एनएच विभाग के अधिकारियों और आंदोलनरत नगरवासियों के प्रतिनिधि मंडल की बैठक ली थी। बैठक में एनएच के एसडीओ ने वादा किया था कि शुक्रवार से पैच रिपेयरिंग और 18 नवंबर से मुख्य सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
(Keshkal Road Protest) जनदबाव से मिली रफ्तार
कई दिनों से (Keshkal Road Protest) नगरवासी और व्यापारी सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर आंदोलन कर रहे थे। रोजाना हो रही दुर्घटनाओं और धूल भरे माहौल से नाराज लोगों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर नगर बंद और चक्का जाम की चेतावनी दी थी। स्थानीय व्यापारियों का कहना था कि विभाग की अनदेखी के कारण यह मार्ग यात्रियों और व्यवसायियों दोनों के लिए परेशानी का कारण बन गया है।
चक्का जाम टला, प्रशासन ने संभाला मोर्चा
नगरवासियों द्वारा शुक्रवार को नगर बंद और शनिवार को चक्का जाम की चेतावनी दी गई थी। लेकिन केशकाल की एसडीएम आकांक्षा नायक ने अपनी सूझबूझ से स्थिति को संभाल लिया। उन्होंने आंदोलनकारियों को विभाग द्वारा शुरू किए गए (Keshkal NH Repair Initiative) पैच वर्क और आगामी सड़क सुदृढ़ीकरण की योजना की जानकारी दी। इसके बाद आंदोलनकारियों ने प्रस्तावित चक्का जाम स्थगित करने का निर्णय लिया।
18 नवंबर से सुदृढ़ीकरण कार्य की तैयारी
राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सड़क की मरम्मत का कार्य स्वीकृत स्टीमेट के अनुसार 18 नवंबर से शुरू किया जाएगा। पहले चरण में सड़क की खुदाई, बेस रिपेयरिंग और डामर लेयरिंग का काम होगा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस बार कार्य गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूरा किया जाएगा।
