सीजी भास्कर 16 अक्टूबर (Khesari Lal Yadav Politics) अब अभिनय से आगे, परिवार के साथ राजनीति के मैदान में उतरे
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का सियासी अध्याय शुरू हो गया है। उनकी पत्नी चंदा देवी को छपरा से आरजेडी का टिकट मिला है।
सियासी जंग का नया समीकरण
चंदा देवी बनाम छोटी कुमारी – एक तरफ स्टार पावर, दूसरी ओर स्थानीय पकड़
(Chhapra Election 2025) में अब दिलचस्प टक्कर तय है। आरजेडी से चंदा देवी, जबकि बीजेपी से छोटी कुमारी मैदान में हैं।
बीजेपी की रणनीति और बदलाव
मौजूदा विधायक का टिकट कटा, नई महिला उम्मीदवार को मिला मौका
बीजेपी ने छपरा में सी.एन. गुप्ता की जगह छोटी कुमारी को उतारा है। स्थानीय कार्यकर्ता और महिला चेहरा पार्टी की नई रणनीति का हिस्सा हैं।
खेसारी की ‘फैमिली कार्ड’ एंट्री
अभिनेता बोले – “पत्नी पारिवारिक हैं, राजनीति में आने से पहले बहुत सोचा”
(Khesari Lal Yadav Politics) ने खुलासा किया कि पत्नी को मनाने में उन्हें चार दिन लगे। अब दोनों बिहार के लिए बदलाव का सपना देख रहे हैं।
छपरा की सियासत और जातीय गणित
यादव, ब्राह्मण, राजपूत और बनिया वोट तय करेंगे जीत का समीकरण
छपरा विधानसभा सीट हमेशा से (BJP Stronghold) रही है। मगर इस बार स्टार और जमीनी राजनीति की भिड़ंत ने तस्वीर बदल दी है।
पिछली जीत का आंकड़ा
बीजेपी ने 2020 में मामूली अंतर से जीती थी सीट
पिछले चुनाव में सी.एन. गुप्ता ने 75,710 वोट हासिल किए थे, जबकि आरजेडी प्रत्याशी को 68,939 वोट मिले थे।
बदलता समीकरण, बढ़ता रोमांच
इस बार मैदान में तीन दशक पुराना इतिहास भी बदल सकता है
अब (Chhapra Election 2025) में सिनेमा, सोशल मीडिया और सियासत – तीनों का संगम देखने को मिलेगा। जनता के मूड का अंदाज़ा लगाना आसान नहीं होगा।