सीजी भास्कर, 14 फरवरी। एक युवक को किडनैप कर डंडे और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की गई है। आरोपी उसे स्कॉर्पियो में एक घंटे तक शहर में घुमाते रहे फिर भारत माता चौक में छोड़़ कर भाग गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
अपहरण कर छोड़े गए युवक अविनाश कोसले ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि रात 1 बजे वो अपने मोहल्ले में घर के सामने दोस्तों से बातचीत कर रहा था। इस दौरान रूपेश, कुंदन सिंह, ऋषभ घृतलहरे और अन्य लोग स्कॉर्पियो में पहुंचे। कुछ लोग बाइक पर भी थे। उन्होंने गालियां दीं और कहा कि तू अपने समाज का लीडर क्यों बन रहा है। उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे और बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी। फिर उसे खींचकर जबरन स्कॉर्पियो में बैठा लिया। आरोपी उसे किडनैप कर करीब 1 घंटे तक इधर-उधर घुमाते रहे। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की। आरोपियों ने अविनाश को भारत माता चौक पर लाकर छोड़ दिया। इसके बाद वो मदद मांग कर जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचा। अविनाश के गाल, कान, कमर, पैर, सीना और गले में चोट आई है। इसके बाद पीड़ित को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, फिलहाल आरोपी फरार हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है।