Knife Threat Incident Bhilai :भिलाई के चन्द्रा-मौर्या अंडरब्रिज के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर राहगीरों को डराता-धमकाता दिखाई दिया। सार्वजनिक जगह पर इस हरकत से लोगों में दहशत फैल गई और कुछ देर के लिए आवाजाही भी प्रभावित हुई।
सार्वजनिक स्थान पर हथियार लहराते देखी गई हरकत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक बेखौफ होकर अंडरब्रिज के आसपास घूम रहा था और हाथ में पकड़े चाकू को दिखाकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था। स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर पकड़ा
सूचना मिलते ही थाना सुपेला की टीम सक्रिय हुई। पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर युवक को काबू में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार चाकू बरामद किया गया, जिसे विधिवत जब्त किया गया।
आरोपी की पहचान और कानूनी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक की पहचान प्रमोद टंडन (23 वर्ष), निवासी शास्त्री नगर, भिलाई के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी
पूछताछ और आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक शांति भंग करने वालों पर सख्ती जारी रहेगी।




