सीजी भास्कर, 19 सितंबर। त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इनमें दुर्ग-सुलतानपुर-दुर्ग और बिलासपुर-यलहंका (बेंगलुरु)-बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल शामिल हैं।
रेलवे का कहना है कि दोनों ही ट्रेनों में अभी पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। ऐसे में यात्री भीड़ से बचते हुए आरामदायक सफर के लिए तुरंत आरक्षण करा सकते हैं।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि दोनों ही स्पेशल ट्रेनों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। यात्री त्योहारों की भीड़ से बचने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द बुकिंग करा लें।
दुर्ग-सुलतानपुर फेस्टिवल स्पेशल
गाड़ी संख्या 08763/08764
संचालन अवधि: 13 सितम्बर से 29 नवम्बर 2025 (दुर्ग से हर शनिवार) और 14 सितम्बर से 30 नवम्बर 2025 (सुलतानपुर से हर रविवार)
कुल फेरें : 12
20 सितम्बर को उपलब्ध सीटें :
3एसी : 387 बर्थ
स्लीपर : 40 बर्थ
3एसी इकोनॉमी : 95 बर्थ
बिलासपर-यलहंका (बेंगलरु) फेस्टिवल स्पेशल
गाड़ी संख्या 08261/08262
संचालन अवधि: 09 सितम्बर से 18 नवम्बर 2025 (बिलासपुर से हर मंगलवार) और 10 सितम्बर से 19 नवम्बर 2025 (यलहंका से हर बुधवार)
कुल फेरें : 22
23 सितम्बर 2025 को उपलब्ध सीटें :
3एसी : 378 बर्थ
स्लीपर : 10 बर्थ
3एसी इकोनोमी : 105 बर्थ