सीजी भास्कर, 03 अक्टूबर | छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में Korba Belt Beating Incident सामने आया है। दशहरे के दिन खरमोरा अटल आवास के पास एक नशेड़ी युवक ने दो युवकों को आधे घंटे तक बेल्ट से दौड़ाते और पीटते हुए उनकी जमकर पिटाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें पीड़ित युवकों की चीखें स्पष्ट सुनाई दे रही हैं।
पीड़ितों की गुहारें बेअसर
पीड़ित चंदन महराना (23) और राज कुमार ने बताया कि आरोपी विशाल दास नशे की हालत में था और लगातार उनसे पैसे मांग रहा था। पैसे देने से इनकार पर उसने दोनों को पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे और घर जाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन आरोपी उनकी एक न सुनी।
Korba Belt Beating Incident: वीडियो कॉल में भी दिखी नशेड़ी की बेशर्मी
वायरल वीडियो में यह भी दिखा कि विशाल ने अपने किसी “बॉस” को वीडियो कॉल कर स्थिति रिपोर्ट की। पीड़ित युवकों ने बताया कि आरोपी ने उनका खाना भी जमीन पर गिरा दिया। आसपास मौजूद लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाने में मशगूल रहे, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया।
पहले भी हुई घटनाएं
खरमोरा अटल आवास क्षेत्र में नशेड़ी और असामाजिक तत्वों की ऐसी घटनाएं पहली बार नहीं हुई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई घरों पर असामाजिक तत्वों का कब्जा है और ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति होती रहती है।
Korba Belt Beating Incident: पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद कोरबा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी विशाल दास की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। एसपी कोरबा, सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई जाएगी।