सीजी भास्कर, 04 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ की राजनीति शनिवार को उस समय गरमा गई जब राज्य के पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर (Korba Collector Removal Demand) रायपुर पहुंचे। वे मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना देने की तैयारी में थे, लेकिन जैसे ही यह सूचना प्रशासन को मिली, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी।
पूर्व मंत्री को पुलिस ने एम्स के पास रोका
सुरक्षा कारणों से पुलिस ने ननकीराम कंवर (Korba Collector Removal Demand) को एम्स के पास स्थित एक भवन में रोक लिया। यहां एसडीएम और पुलिस अधिकारी तैनात रहे। बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद कंवर ने प्रशासन की बात नहीं मानी और अपने फैसले पर कायम रहे।
वरिष्ठ नेताओं की समझाइश बेअसर
धरना स्थल पर कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता पहुंचे और कंवर को समझाने की कोशिश की। मगर वे अपनी मांग पर डटे रहे और साफ कहा कि जब तक कोरबा कलेक्टर को हटाया नहीं जाएगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा। कंवर ने कहा कि वे लंबे समय से प्रशासनिक गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं (Korba Collector Removal Demand)। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो वे मुख्यमंत्री निवास के सामने सीधा धरना देंगे। इस बीच पुलिस ने सुरक्षा कड़ी करते हुए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि हालात नियंत्रण में रह सकें।