सीजी भास्कर, 19 नवंबर। बालकोनगर थाना क्षेत्र के तराईडांड गांव में ग्रामीण के घर हुई डकैती (Korba Dacoity) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोरबा, कटघोरा, हरदीबाजार, बांकीमोंगरा और जांजगीर-चांपा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से डकैती के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में उपयोग की गई गाड़ी और हथियार भी बरामद किए गए। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
कोरबा पुलिस पूछताछ में डकैतों ने बताया कि तराईडांड निवासी किसान शत्रुघ्न दास के घर भारी मात्रा में ( Crime News ) धन छिपे होने की सूचना मिली थी। यह जानकारी पड़ोस में रहने वाले साहेब दास और सुनील दास ने दी थी। उन्होंने बताया था कि यह रकम घर में गड्ढा खोदकर अलग-अलग हिस्सों में छिपाई गई है।
सूचना की पुष्टि के लिए डकैतों ने उस बैगा की मदद ली, जो पूजा-पाठ के लिए शत्रुघ्न के घर आता था। बैगा को प्रलोभन देकर घर में दबे हुए ( Police Investigation ) धान व धन की जानकारी देने को कहा गया। अलग-अलग समय पर चार बैगा भेजे गए और सभी ने घर में करोड़ों रुपये छिपे होने की “भविष्यवाणी” कर अपराधियों को उकसाया। कुछ ने तो 150 करोड़ रुपये तक छिपे होने की बात कही।
(Korba Dacoity) बैगा की भविष्यवाणी बनी डकैती की वजह
इस भविष्यवाणी के आधार पर अपराधियों ने डकैती की योजना बनाई। 11 नवंबर की रात करीब 2 बजे उन्होंने मकान से लगी बाड़ी के रास्ते घर में प्रवेश किया। एक-एक करके परिवार के सदस्यों को कमरे में बंद कर दिया और मोबाइल फोन छीने। शत्रुघ्न को पिस्टल जैसे हथियार और चाकू की नोक पर धमकाते हुए घर की चार जगह खुदाई की, लेकिन जब गड़ा हुआ धन नहीं मिला, तो आरोपी डेढ़ लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूटकर भाग गए। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की भूमिका, बैगा और सूचना देने वालों की संलिप्तता की अलग से जांच कर रही है।
