कोरबा (छत्तीसगढ़)। शहर के मशहूर पॉम मॉल स्थित ONC बार में देर रात नशे में धुत युवक-युवतियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। न सिर्फ आपस में मारपीट हुई, बल्कि पुलिस के सामने ही युवतियों ने अभद्र भाषा और गाली-गलौज भी की। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि ONC बार के बाहर नशे में झूमते युवक और युवतियां आपस में जोरदार बहस और हाथापाई कर रहे हैं। कई युवतियां पुलिस को भी खुलेआम चुनौती देती नजर आईं और भद्दी-भद्दी गालियां देती सुनाई दीं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था।
ONC बार पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
स्थानीय लोगों के अनुसार, ONC बार में अक्सर देर रात तक शराब परोसी जाती है और अश्लीलता का माहौल बनता है। यहां कई बार नाबालिगों के भी नशे में लिप्त होने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। शराब के नशे में डूबे युवक-युवतियों की हरकतें अब शहर की छवि को खराब कर रही हैं।
पुलिस पर भी उठे सवाल
पुलिस के मौके पर मौजूद रहने के बावजूद, सख्त कार्रवाई का अभाव देखा गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बार पर निगरानी बढ़ाई जाए और लाइसेंस की जांच की जाए। साथ ही बार में नशे की वजह से होने वाली अशांति पर सख्त कदम उठाए जाएं।